Railway Bridge Collapse: महाराष्ट्र के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी, देखें कैसे हुआ हादसा

railway foot over Bridge Collapse:महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक रेलवे फुट ब्रिज का हिस्सा गिर गया है, जिससे उंचाई से रेल पटरियों पर लोग गिर गए हैं।

मुख्य बातें
चन्द्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा
कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए
ये हादसा संडे की शाम करीब 5 बजे घटित हुआ है

महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से संडे को बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं, इस घटना में कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हादसा संडे की शाम करीब 5 बजे घटित हुआ है, हादसे के समय कई यात्री ट्रैक पार कर रहे थे क्योंकि रेलवे का यह फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म एक और दो को आपस में मिलाता है जिससे होकर यात्री इधर से उधर जाते हैं।

घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि हादसे के तुरंत बाद ही घायल यात्रियों को बचाने के लिए वहां मौजूद और पैसेंजर्स और स्टॉफ के लोग आगे आए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

End Of Feed