महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा, होटल में घुसा कंटेनर; 12 की मौत

Maharashtra Accident News: हादसा धुले जिले के शिरपुर तालुका के पास हुआ। यहां ब्रेक फेल होने के कारण कंटेनर कई वाहनों से टकरा गया। इस घटना में 12 की मौत हुई है तो वहीं करीब 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Photo : ANI

महाराष्ट्र सड़क हादसा

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मुंबई-आगरा हाईवे से 300 किलोमीटर दूर पालसनेर गांव के पास एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में जा घुसा। जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।
महाराष्ट्र हाईवे पुलिस के मुताबिक, कंटेनर का ब्रेक फेल होने के कारण उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। ऐसे में कंटेनर ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास एक होटल में जाकर घुस गया। इस कारण वहां खड़े लोग कंटेनर की चपेट में आ गए और 12 लोगों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, करीब 28 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया, कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे, जो कंटेनर की चपेट में आ गए।
End Of Feed
अगली खबर