'गेम चेंजर' साबित होगा समृद्धि महामार्ग! महाराष्ट्र के 10 जिलों से गुजरेगा 701Km लंबा एक्सप्रेस-वे, नागपुर-शिर्डी को भी जोड़गा

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (11 दिसंबर, 2022) को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री ने जिस नागपुर-शिर्डी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया, वह नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है।

समृद्धि महामार्ग नागपुर और शिर्डी को जोड़ता है। (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को नागपुर और शिर्डी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया। यह नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना देश भर में बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे को लगभग 55,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

संबंधित खबरें

यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। एक्सप्रेसवे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस प्रकार विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed