बदलापुर घटना के खिलाफ पुणे में MVA का प्रदर्शन, पवार बोले-देश भर में महाराष्ट्र की छवि खराब हुईृ

Badlapur incident : शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे। पुणे रेलवे स्टेशन पर हो रहे मौन प्रदर्शन में पवार, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं के साथ बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं।

बादलपुर घटना के खिलाफ राकांपा का प्रदर्शन।

मुख्य बातें
  • पवार बोले-इस घटना से महाराष्ट्र की छवि खराब हुई
  • भाजपा ने एमवीए के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया
  • कोर्ट ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने से रोक दिया

Badlapur incident : बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने शनिवार को पुणे में विरोध प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में राकांपा और एमवीए के नेताओं ने अपने हाथ में काली पट्टी बांध रखी थी और बारिश के दौरान भी इन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि 'ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटना न होती है। सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। सरकार कह रही है कि विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। इसे राजनीति कहना असंवेदनशील है।'

महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है-पवार

पुणे में मौन प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा कि यदि सरकार सोचती है कि विपक्ष बदलापुर की घटना पर राजनीति कर रहा है तो वह असंवेदनशील है। राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने कहा, ‘बदलापुर की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है।’ राकांपा (एसपी) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) का एक घटक दल है, जिसमें कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल है। शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे। पुणे रेलवे स्टेशन पर हो रहे मौन प्रदर्शन में पवार, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं के साथ बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं। सुले ने कहा कि राज्य में बदलापुर यौन शोषण मामले जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं।

End Of Feed