ऑनलाइन डेटिंग के दौरान लड़की से मैच मेकिंग का दिया झांसा, शिकार बना इंजीनियर से ठगे छह लाख रुपए
वादे के हिसाब से अज्ञात कॉलर ने उसे रजिस्टर भी न किया और आगे और पैसे मांगने लगा। यहीं से इंजीनियर को गड़बड़ी का शक हुआ और उसने अपनी रकम का रिफंड मांगा, मगर जालसाज उसे और पैसे मांगने के लिए झांसा देते रहे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
ऑनलाइन फ्रॉड का मकड़जाल इतना गहरा ज्यादा पैर पसार चुका है कि यह कुछ ही क्षणों में किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। फिर चाहे अधिक पढ़े लिखे और महानगरों में रहने वाले लोग ही क्यों न हों, वे भी इन जालसाजों के चंगुल में बड़ी आसानी से आ जाते हैं। ऐसा ही हाल में हुआ कुछ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ। डेटिंग ऐप पर किसी लड़की के साथ मैच मेकिंग के नाम पर उसे बेवकूफ बना छह लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई।
यह मामला महाराष्ट्र के थाणे का है। पीड़ित वहीं का मूल निवासी है और उसकी उम्र 48 साल है। उसकी शादी भी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, वह ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल से कोई मैच (लड़की) ढूंढ रहा था। इसी दौरान वह जालसाजों की चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गया और ठगी का शिकार बन बैठा। आरोपियों ने उसे 6.3 लाख रुपए का चूना लगाया है।
संबंधित खबरें
अनजान नंबर से उसके पास मैसेज पहुंचा था, जिसमें डेटिंग सेवा उपलब्ध कराने की बात थी। बाद में उसने पलट कर उस नंबर पर कॉल किया तो उससे एंट्री फीस के नाते 38,200 रुपए की मांग की गई।
वादे के हिसाब से अज्ञात कॉलर ने उसे रजिस्टर भी न किया और आगे और पैसे मांगने लगा। यहीं से इंजीनियर को गड़बड़ी का शक हुआ और उसने अपनी रकम का रिफंड मांगा, मगर जालसाज उसे और पैसे मांगने के लिए झांसा देते रहे।
इंजीनियर इस तरह से कुल 6.3 लाख रुपए गंवा बैठा। बाद में जब उसे समझ आया कि उसके साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है, उसने पुलिस को शिकायत दी। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुलभ पाटिल ने इस बारे में हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार टीओआई को बताया- हमने दीपक नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited