Maharashtra Waqf Board: महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड का फरमान, लातूर में खाली करें जमीन; 100 से अधिक किसानों को मिला नोटिस

Maharashtra Waqf Board: महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से 100 से अधिक किसानों को नोटिस भेजकर जमीन खाली करने को कहा है। किसीनों ने दावा किया है कि इन जमीनों पर उनका हक है, वो सालों से उसपर खेती करते आए हैं।

लातूर के किसानों को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने भेजा नोटिस (फोटो-@mahawakf)

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड ने किसानों को भेजा नोटिस
  • जमीन को खाली करने के लिए भेजा नोटिस
  • लातूर के किसानों को भेजा नोटिस

Maharashtra Waqf Board: महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड ने लातूर के कई किसानों को नोटिस भेजा है। वक्फ बोर्ड ने किसानों से जमीनों को खाली करने के लिए कहा है। जिसके बाद से किसानों में हड़कंप मच गया है।

किसानों ने वक्फ बोर्ड पर लगाया आरोप

महाराष्ट्र के लातूर जिले में 100 से अधिक किसानों ने शनिवार को दावा किया कि वक्फ बोर्ड उनकी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है, जिसपर वे कई पीढ़ियों से खेती करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह दावा छत्रपति संभाजीनगर स्थित महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण में दायर किया गया है और कुल 300 एकड़ भूमि रखने वाले 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं।

End Of Feed