MNS की BJP, Shinde गुट से बढ़ी करीबी: Maharashtra में नए सियासी गठजोड़ में यह होगी तब्दील?

दरअसल, शिंदे और फडणवीस ने दिवाली की पूर्व संध्या पर शिवाजी पार्क में मनसे के दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए राज से मुलाकात की थी। तीनों के बीच बढ़ती नजदीकियां तब और स्पष्ट हुईं, जब वे मनसे प्रमुख के आवास से शिवाजी पार्क में कार्यक्रम स्थल पर एक साथ पहुंचे थे।

मनसे के राज ठाकरे, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे। (फाइल)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बदलते सियासी समीकरणों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shivsena) के गुट के साथ नजदीकी बढ़ती दिख रही है। यह मराठा मतों (Maratha Votes) की अहम भूमिका वाले मुंबई निकाय चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकती है।

संबंधित खबरें

उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार के जून में गिरने के बाद से उनके चचेरे भाई और धुर प्रतिद्वंद्वी राज ठाकरे की शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बढ़ती करीबियों ने नए सियासी गठजोड़ की चर्चा को जन्म दिया। दरअसल, शिंदे और फडणवीस ने दिवाली की पूर्व संध्या पर शिवाजी पार्क में मनसे के दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए राज से मुलाकात की थी। तीनों के बीच बढ़ती नजदीकियां तब और स्पष्ट हुईं, जब वे मनसे प्रमुख के आवास से शिवाजी पार्क में कार्यक्रम स्थल पर एक साथ पहुंचे थे।

संबंधित खबरें

राज ठाकरे ने पिछले महीने फडणवीस को एक पत्र लिखा था, जिसमें उनसे शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी के पक्ष में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से भाजपा उम्मीदवार का नाम वापस लेने का आग्रह किया गया था। भाजपा ने बाद में अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था, जिसके लिए राज ठाकरे ने फडणवीस को धन्यवाद दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed