तथाकथित सेक्यूलर दल ही माफिया को दे रहे बढ़ावा, महेश जेठमलानी ने NCP-D गैंग का किया जिक्र

बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने अतीक अहमद मर्डर केस के बारे में कहा कि जिस तरह से एनसीपी और डी गैंग में गठजोड़ था। कुछ उसी तरह से तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल अतीक अहमद कंपनी की मदद करते रहे हैं।

महेश जेठमलानी, राज्यसभा सांसद

मुख्य बातें
  • अतीक अहमद-अशरफ की 15 अप्रैल को हुई थी हत्या
  • तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल कर रहे हैं राजनीति
  • बीजेपी राज्यसभा सांसद हैं महेश जेठमलानी

Atique Ahmed News: अतीक अहमद के मुद्दे पर विरोधी दल बीजेपी पर हमलावर हैं, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin owaisi) ने कहा था कि आखिर खास समाज के लोगों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधमुक्त यूपी का दावा कर रही है दूसरी तरफ दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। इस तरह के आरोपों पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश(BJP MP Mahesh Jethmalani) जेठमलानी ने एक खास प्रसंग एनसीपी और डी कंपनी के बीच कनेक्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने माफियाओं को पाला और उन्हें जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया।

अतीक का मारा जाना धर्म से रिश्ता नहीं

महेश जेठमलानी ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना की सरकार ने 2015 से ही इनके गठजोड़ को खत्म करने की कार्रवाई शुरू की। प्रयागराज में अतीक हत्याकांड में उसके किसी दुश्मन या पीड़ित का हाथ हो सकता है। इसे धार्मिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। अगर आप देखें तो 2015 में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने हिंदू समाज से जुड़े सबसे बड़े डॉन छोटा राजन को सलाखों के पीछे पहुंचाया था। अतीक अहमद जैसे लोग लगातार आपराधिक गतिविधियों में इसलिए शामिल हो पाते हैं क्योंकि राजनीतिक दल उन्हें संरक्षण देते हैं जो बदले में उन्हें सुरक्षा और फायदा पहुंचाते हैं।

End Of Feed