पैसे लेकर पूछा सवाल... पहले छिनी सांसदी, अब सरकारी बंगला; हाईकोर्ट के चौखट पर महुआ मोइत्रा

Mahua Moitra News: निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को एक बार फिर झटका लगा है। उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला, तो उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। बेदखली नोटिस के खिलाफ मोइत्रा की याचिका पर न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया जल्द ही सुनवाई कर सकते हैं।

फिर मुश्किल में महुआ मोइत्रा।

Mahua Moitra Moves High Court: महुआ मोइत्रा की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा की सदस्यता छिनने के बाद उन्हें एक और झटका लगा है। उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला तो मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाल ही में टीएमसी सांसद महुआ को कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

हाईकोर्ट की चौखट पर पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा

लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने उन्हें आवंटित सरकारी बंगले को खाली करने के लिए संपदा निदेशालय के नोटिस को चुनौती देते हुए बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के बाद मोइत्रा को आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। यह बंगाल उन्हें बतौर सांसद आवंटित किया गया था।

न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया जल्द कर सकते हैं सुनवाई

बेदखली नोटिस के खिलाफ मोइत्रा की याचिका पर न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया शीघ्र ही सुनवाई कर सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता को तुरंत बंगला खाली करने का नोटिस मंगलवार को जारी किया गया था। पिछले साल आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद उनके सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया और सात जनवरी तक उन्हें घर खाली करने के लिए कहा गया था।

End Of Feed