जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होते-होते बचा, यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

गलत ट्रैक पर यात्री ट्रेन के चले जाने से यात्रियों में ओडिशा में हुए रेल हादसा की यादें ताजा हो गई। किसी तरह मामले को शांत करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

(File photo)

Jammu Tawi Sealdah Express: पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गया रेलखंड के बीच में 13152 डाउन जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस जम्मू से चलकर सियालदह तक जाने वाली ट्रेन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 यानी डाउन रेलवे ट्रैक पर रुकने की जगह पर रिवरसेबल लाइन में जाकर रुक गई। जैसे ही यह जानकारी यात्रियों को मिली यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। संयोग अच्छा था कि रिवरसेबल लाइन पर दूसरी तरफ से गाड़ी नहीं आ रही थी नहीं तो ओडिशा के बालासोर जैसा रेल हादसा हो सकता था।

ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही ट्रेनलापरवाही किसकी है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन इस घटना के बाद लगभग ढाई घंटे तक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर ही रुकी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम सहित आधा दर्जन से अधिक रेलवे विभाग के अधिकारी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की। ढाई घंटे बाद जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। एक जांच टीम का गठन किया गया है जो प्रभावी तरीके से जांच शुरू कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी।

गलत ट्रैक पर यात्री ट्रेन के चले जाने से यात्रियों में ओडिशा में हुए रेल हादसा की यादें ताजा हो गई। इन्होंने ट्रेन के ड्राइवर के सामने जमकर बवाल काटा। लोगों को समझाने में आरपीएफ की टीम जुटी रही फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं थे, फिर किसी तरह मामले को शांत करवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। डीआरएम भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर, सिग्नल मैन सहित सभी विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर जाकर जांच की।

End Of Feed