गुजरात के गांधीनगर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 8 लोगों की डूबकर मौत, इलाके में पसरा मातम
Gujarat Gandhinagar 8 People Drowned: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बड़ा हादसा हुआ है जिले के दहेगाम तहसील गणेश विर्सजन के दौरान 8 लोग डूब गए, सभी के शव निकाल लिए गए हैं।
मेश्वो नदी में नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबकर मौत हो गई
Gujarat Gandhinagar 8 People Drowned: गुजरात के गांधीनगर जिले में शुक्रवार शाम मेश्वो नदी में नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबकर मौत हो गई एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उप संभागीय मजिस्ट्रेट बी. बी. मोडिया ने बताया कि डूबने से मरने वाले लोग देहगाम तालुका के वसना सोगती गांव के रहने वाले थे, घटना गांव के निकट हुई।
तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था। उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, पौड़ी में दो युवक नदी में डूबे, तलाशी अभियान में एक शव बरामद
एसडीएम ने कहा, 'एक संदेश मिलने के बाद, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। हमने नदी से आठ शव निकाले हैं। एक व्यक्ति, जिसे लापता माना जा रहा था, उसे गांव में पाया गया। इसलिए, शाम तक जारी रहे बचाव अभियान को अब बंद कर दिया गया है।'
उन्होंने कहा, 'मृतक स्थानीय लोग थे जो नदी में नहाने आये थे। थोड़ी दूरी पर एक निर्माणाधीन चेक डैम होने के कारण हाल ही में नदी का जल स्तर बढ़ गया था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited