छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: मुंगेली के स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से कई लोग लोग दबे, 4 की मौत की आशंका

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कई लोग दब गए हैं, 4 की मौत की आशंका जताई जा रही है।

accident in Mungeli Steel Plant Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक स्टील प्लांट में बड़े हादसे की खबर

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कई लोग दब गए हैं, 4 की मौत की आशंका जताई जा रही है वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में प्लांट की चिमनी गिरने से कुछ लोग दब गए, जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है।

कर्मचारियों का आरोप है कि यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है उनका कहना है कि प्लांट की मशीनों और संरचनाओं की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई, जिसकी वजह से यह भयानक हादसा सामने आया है।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक प्लांट में रखा सामान भंडारण टैंक अचानक गिर पड़ा जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए और दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में पीड़ितों के परिजन एकत्रित हो गए उन्होंने हादसे की जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की साथ ही प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रशासन से मुआवजे की भी डिमांड की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited