छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्रगलन संयंत्र में हादसा, 1 की मौत, 4 मजदूर मलबे में फंसे-Video

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित एक प्रगलन संयंत्र में स्थित एक बड़ा हादसा हुआ ‘साइलो’ के ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक स्टील प्लांट में बड़े हादसे की खबर

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बृहस्पतिवार को एक प्रगलन संयंत्र में स्थित ‘साइलो’ के ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सारागांव क्षेत्र में स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई तथा इस घटना में दो अन्य श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मुंगेली राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है।

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साइलो-भारी मात्रा में सामग्री के भंडारण के लिये लोहे का बना ढांचा- ढह गया जिससे मौके पर मौजूद कुछ श्रमिक इसके नीचे फंस गए।अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक दो घायल श्रमिकों को मलबे से निकाला गया है और उन्हें संयंत्र से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।पटेल ने बताया, 'मलबे में तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं और क्रेन तथा गैस कटर की मदद से बचाव अभियान जारी है।'

संयंत्र प्रबंधन के हवाले से बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने बताया कि दो मजदूर लापता हैं और वे मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं।

End Of Feed