Chandigarh Incident:चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में बड़ा हादसा, बूथ की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, चार दबे

Chandigarh Terraced Garden Incident: चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक हादसा सामने आया है यहां पर यहां के एक बूथ की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

chandigarh terraced garden incident

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक हादसा सामने आया है

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 टेरेस गार्डन के समीप में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां के एक बूथ की छत गिर गई है जिसमें चार मजदूर दब गए हैं। दमकल कर्मियों की मदद से तीन लोगों को तो निकाल लिया गया है लेकिन एक आदमी की मौत हो गई, बता दें कि ये मजदूर इस बूथ में रिपेयरिंग का काम कर रहे थे।

बिल्डिंग में लगी आग से बचा सकती है ये चीज, जानें इस्तेमाल का तरीका

इस बूथ में कॉफी हाउस खुलने वाला था। उसी को लेकर मरम्मत चल रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। दमकल कर्मियों और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने तीन मजदूरों को जल्दी निकाल लिया था। जबकि एक मजदूर को मलबे के अंदर ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे वाले एरिया की घेराबंदी कर दी

पुलिस कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी साउथ दलबीर सिंह, सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव सिंह, सेक्टर 31 थाना प्रभारी राम रतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। इस दौरान पुलिस ने हादसे वाले एरिया की घेराबंदी कर दी। रास्ते को भी रोका हुआ है। आने जाने वाले के लिए रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited