Chandigarh Incident:चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में बड़ा हादसा, बूथ की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, चार दबे

Chandigarh Terraced Garden Incident: चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक हादसा सामने आया है यहां पर यहां के एक बूथ की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक हादसा सामने आया है

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 टेरेस गार्डन के समीप में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां के एक बूथ की छत गिर गई है जिसमें चार मजदूर दब गए हैं। दमकल कर्मियों की मदद से तीन लोगों को तो निकाल लिया गया है लेकिन एक आदमी की मौत हो गई, बता दें कि ये मजदूर इस बूथ में रिपेयरिंग का काम कर रहे थे।

इस बूथ में कॉफी हाउस खुलने वाला था। उसी को लेकर मरम्मत चल रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। दमकल कर्मियों और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने तीन मजदूरों को जल्दी निकाल लिया था। जबकि एक मजदूर को मलबे के अंदर ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे वाले एरिया की घेराबंदी कर दी

पुलिस कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी साउथ दलबीर सिंह, सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव सिंह, सेक्टर 31 थाना प्रभारी राम रतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। इस दौरान पुलिस ने हादसे वाले एरिया की घेराबंदी कर दी। रास्ते को भी रोका हुआ है। आने जाने वाले के लिए रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है।

End Of Feed