उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 7 लोग दबे

उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ। जहां हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें 7 मजदूर दब गए। 7 में से 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ। जहां हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें 7 मजदूर दब गए। 7 में से 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वही 2 महिला 1 पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है। अभी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ के जवान इमारत में फंसे दूसरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रेशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रेशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में जमीन धंसने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद से समस्या और बढ़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed