सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर के कई इलाकों से भारी मात्रा में किया गोला-बारूद बरामद
Manipur: सुरक्षा बलों ने मणिपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोमफाई गांव से सटे जंगल में एक अभियान के दौरान एक .303 राइफल, दो नौ एमएम पिस्तौल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया।
मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
Manipur: मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में पिछले तीन दिनों के भीतर तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई हथियार, गोलाबारूद एवं आईईडी जब्त किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एक सप्ताह के संयुक्त अभियान में, भारतीय सेना, असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कई जिलों से 29 हथियार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), गोला -बारूद और अन्य युद्ध जैसे स्टोर (डब्ल्यूएलएस) बरामद किए। सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम, चुराचांदपुर, कांगपोकपी से पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों से हथियार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे स्टोर बरामद किए।
विज्ञप्ति के अनुसार, तेंगनौपाल जिले के समुकोम गांव के सामान्य क्षेत्रों में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के संबंध में विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ 04 नवंबर 2024 को एक समन्वित तलाशी अभियान शुरू किया था। बिष्णुपुर जिले के उयोक इलाके में असम राइफल्स के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, दो सिंगल बोर बैरल (एसबीबीएल) बंदूकें, एक 9 मिमी पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए।
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
मंत्रालय ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के यंगोई लांबी के थिंगोम इलाके से असम राइफल्स ने 08 नवंबर को एक 9 मिमी कार्बाइन मशीन गन, एक ग्रेनेड लांचर, एक 9 मिमी पिस्तौल, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया। मंत्रालय ने कहा कि 9 नवंबर को, चूड़ाचांदपुर जिले के सांगईकोट में एल खोनोम्फाई गांव के जंगलों से एक .303 राइफल, दो पिस्तौल, छह 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया और कांगपोकपी जिले के एस चौंगौबंग और माओहिंग से एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, एक पॉइंट 303 राइफल, दो एसबीबीएल बंदूकें, दो 0.22 पिस्तौल, दो इम्प्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया।
10 नवंबर को, असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और बीएसएफ की एक संयुक्त टीम ने काकचिंग जिले के उतांगपोकपी क्षेत्र से हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए एक खुफिया-आधारित अभियान शुरू किया और एक 0.22 राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया। इसमें कहा गया है कि बरामद की गई वस्तुओं को आगे की जांच और निपटान के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। इन युद्धक सामानों की सफल बरामदगी भारतीय सेना, असम राइफल्स और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग को दर्शाती है, जो क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
हरियाणा सरकार का फैसला, अनुसूचित जाति के आरक्षण में उप-वर्गीकरण आज से लागू
मालेगांव विस्फोट मामला: अदालत में पेश नहीं हुईं प्रज्ञा ठाकुर, नया वारंट जारी
हरियाणा शिवसेना प्रमुख का दावा, बिश्नोई गैंग से आया धमकी भरा फोन, कुछ हुआ तो बीजेपी होगी जिम्मेदार
CISF Women Battalion: सरकार ने CISF की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी
बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यूपी सरकार ने किया स्वागत, कहा- अपराधियों पर काबू पाना होगा आसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited