Gujarat: PM मोदी के राजकोट दौरे से पहले बड़ी चूक ! 1600 जिलेटिन छड़ें गायब होने से मचा हड़कंप

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले राजकोट पुलिस जिलेटिन की छड़ियों की चोरी के मामले में जांच जारी है। अब पुलिस ने सभी एजेंसियों को इस काम की जांच में लगा दिया है।

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं जहां आज राजकोट (Rajkot) में उनका कार्यक्रम है। इससे पहले ही एक बड़ी चूक हुई है। दरअसल एक साथ जिलेटिन (Gelatin) की 1600 छड़े गायब होने से हड़कंप मच गया है.। बताया जा रहा है कि राजहंस स्टोन कंपनी के स्टोर से छड़ें गायब हो गई है। कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं क्राइम ब्रांच (Crime Branch), SOG जांच में जुट गई है।

शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजकोट में जिलेटिन की छड़ें चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी और इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने एभालभाई जालू की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसके मुताबिक, छह अक्टूबर को शिकायतकर्ता कंपनी के कमरे में 21,000 रुपये मूल्य के एक्सपोजिटरी (टोटा) के सात पेटी व 250 ब्लास्टिंग कैप और ब्लास्टिंग के लिए 1500 मीटर तार एवं 40,500 रुपये का माल चोरी होने की शिकायत दर्ज की गयी थी। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 454, 457, 380 के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की है।

क्या होती हैं जिलेटिन छड़ें

आपको बता दें कि जिलेटिन की छड़ें वो सस्ते विस्फोटक पदार्थ हैं, जिनका उपयोग निर्माण संबंधित कार्यों, जैसे- भवन संरचनाओं, सड़कों, रेल और सुरंगों, खनन आदि के लिए किया जाता है। नक्सली अपने हमलों को अंजाम देने के लिए इनका इस्तेमाल करते रहे हैं। कहा जाता है कि 20 जिलेटिन की छड़ें एक बेसमेंट एरिया को तबाह कर सकती है। इनका उपयोग डेटोनेटर के बिना नहीं किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited