IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टकराने से बचे 2 विमान; एक ही समय पर मिली टेकऑफ और लैंडिंग की इजाजत

दिल्ली से बागडोगरा की उड़ान यूके725 नए उद्घाटन किए गए रनवे से उड़ान भर रही थी और दूसरी ओर अहमदाबाद से दिल्ली की उड़ान, समानांतर रनवे पर उतर रहा था। तभी टेकऑफ करने वाली फ्लाइट को एटीसी ने रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब हवाई यातायात नियंत्रक की चूक की वजह से एक ही रनवे पर विमानन कंपनी विस्तार के दो विमान पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना में अहमदाबाद से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी एक उड़ान और यहां से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाली एक अन्य उड़ान शामिल थीं।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तार का विमान वीटीआई926 जिससे अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान संचालित की जानी थी इस मामले में शामिल था।
End Of Feed