Pratapgarh में टला बड़ा रेल हादसा, तुलसी एक्सप्रेस में फंसी बाइक; ड्राइवर की सूझबूझ से बची लोगों की जान

प्रतापगढ़ के भूपिया मऊ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से अयोध्या जा रही तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में बाइक फंस गई। इस बाइक को ट्रेन ने करीब 300 मीटर तक घसीटा।

प्रतापगढ़ में टला बड़ा रेल हादसा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, भूपिया मऊ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुंबई से अयोध्या जा रही तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में बाइक फंसी। क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन नजदीक आते देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन ने करीब 300 मीटर दूर कुसमी रेलवे क्रासिंग तक बाइक को घसीटा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। जानकारी के अनुसार, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाल लिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबर अपडेट की जा रही है....

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed