UP IPS Transfer: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 8 जिलों के SP सहित 12 IPS अफसरों के तबादले
UP IPS Transfer List: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है प्रदेश के 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग से मंगलवार यानी 7 जनवरी को बड़ी खबर सामने आई यहां पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) हुए हैं, इनमें लखीमपुर खीरी,कन्नौज मैनपुरी आदि 8 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं। डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है वहीं अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर भेजा गया है उधर सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का एसपी नियुक्त किया गया है।
भदोही की एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को कानपुर में एसपी इंटेलिजेंस बनाया गया है, जबकि कानपुर में तैनात बसंत लाल को एसीओ मुख्यालय भेजा गया है।
वहीं मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का नया एसपी बनाया गया है। लखीमपुर में तैनात गणेश साहा को मैनपुरी का एसपी बनाया गया है मिर्जापुर के एसपी अभिनन्दन को बस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कुछ IAS अधिकारियों के भी तबादले
गौर हो कि इससे पहले आज ही के दिन यानी 7 जनवरी को यूपी में कुछ IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें से विजेंदर पांड्या आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वहीं बालकृष्ण त्रिपाठी आयुक्त विन्ध्याचल मंडल बनाए गए हैं।
कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल
सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें कई जिलों के मंडलायुक्त को भी बदला गया है। कानपुर, विंध्याचल, आजमगढ़, चित्रकूट में नए मंडलायुक्त की तैनाती की गई है। मंगलवार को यूपी में फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया। यहां 11 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसके साथ ही कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।
प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है।
मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग में नियुक्ति दी गई है। के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक, निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक, निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। विवेक को आजमगढ़ का मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट धाम का मंडल आयुक्त और नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव, नियोजन विभाग तथा महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
मालदीव के अपने समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह, आपसी रिश्ते को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
Sambhal Mosque Row: स्थानीय अदालत 5 मार्च को करेगी जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई
रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
PM आवास में AAP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, सौरभ भारद्वाज बोले-हम 'तेरा घर, मेरा घर' की बहस खत्म करने आए थे
भारत के NSA अजित डोवाल ने मलेशिया के सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात; आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बनी सहमति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited