चिराग पासवान की बड़ी भविष्यवाणी- 15 जनवरी के बाद नीतीश कुमार की पार्टी JDU में होगा बड़ा विभाजन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू में खरमास (15 जनवरी) के तुरंत बाद बड़ा विभाजन होगा।

चिराग पासवान ने दावा किया कि जदूय 15 जनवरी के बाद टूट जाएगी (तस्वीर-फेसबुक)

जमुई के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू में आने वाले महीनों में एक बड़ा विभाजन होगा। एएनआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब जेडीयू का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। चिराग ने कहा कि खरमास (15 जनवरी) के तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड में एक बड़ा विभाजन होगा। नीतीश ने अपनी पार्टी में कोई दूसरा लीडरशिप तैयार नहीं किया। वैसे भी वह इन दिनों किसी और की तलाश में हैं। वह दूसरे पार्टी के नेता (तेजस्वी यादव) को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं। वह कहते हैं कि मेरे बाद वह उत्तराधिकारी हैं। जेडीयू का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।

चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री की 'भीम संसद', उनकी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति (SC) समुदायों की एक सभा को 'वोट बैंक की राजनीति' करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सोच दलित विरोधी है। हाल ही में बिहार विधानसभा में दलित समुदाय के नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया। इन सबसे पता चलता है कि उनकी सोच क्या है। आज भी बिहार में अनुसूचित जाति अपने अधिकारों से वंचित है और इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।

गौर हो कि 9 अक्टूबर को नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना आपा खो दिया और मांझी द्वारा सरकार के जाति सर्वे पर संदेह जताने के बाद उन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मेरी 'मूर्खता' थी जिसने उन्हें मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री की सीट पर बैठाया। उन्होंने कहा कि वह कहते रहते हैं कि वह भी एक मुख्यमंत्री थे। वह मेरी मूर्खता के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री बने। क्या उन्हें कोई समझ है? (ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे। मेरी मूर्खता की वजह से मुख्यमंत्री बना। इसको कोई समझ है), नीतीश कुमार चिल्लाए, जिससे सदन में हंगामा मच गया।

End Of Feed