उज्जैन महाकाल मंदिर में 'QR कोड' स्कैन कर सुनें हर मूर्ति की अपनी 'कहानी', अनूठी पहल
Mahakal Mandir Idol QR Code Scan: उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरीडोर में लगीं तमाम मूर्तियों और म्यूरल पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें मोबाइल से स्कैन कर आप उस मूर्ति के बारे में ऑडियो फॉर्मेट में जानकारी सुन पायेंगे।
QR Code को स्कैन करते ही भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनाई देंगी
मुख्य बातें
- 'महाकाल लोक' में कई मूर्तियां और म्यूरल अलग-अलग प्रसंगों के आधार पर बनाए गए हैं
- इन सभी पर खास QR Code लगाया गया है, महाकाल लोक में ये अनूठी पहल है
- क्यूआर कोड को स्कैन करते ही भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनाई देंगी
Mahakal Lok Unique Experiment: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित 'महाकाल मंदिर' महादेव बाबा का ऐसा स्थान जहां 'बाबा महाकाल' (Baba Mahakal) के अद्धभुत दर्शन होते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां भक्तों का तांता लगा ही रहता है, करीब 2 एकड़ में फैले इस मंदिर का वृहद विस्तार किया गया है, बाबा महाकालेश्वर मंदिर में बनाए गए महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो गई हैं, जहां आगामी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।संबंधित खबरें
महाकाल मंदिर कॉरीडोर में इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं, खास बात ये है कि महाकाल लोक में कई मूर्तियां और भित्ति चित्र ग्रंथों (Mural Painting) अलग-अलग प्रसंगों के आधार पर बनाए गए हैं। इन सभी पर खास क्यूआर कोड (QR Code) लगाया गया है। इन क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपको भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनने को मिलेंगी।संबंधित खबरें
श्रद्धालु महाकाल लोक में बनाए गए म्यूरल और मूर्तियों पर भगवान शिव की महिमा और उनसे जुड़ी पौराणिक गाथाओं को ऑडियो डिवाइस के माध्यम से अलग-अलग भाषाओं में सुन सकेंगे।संबंधित खबरें
उमा नाम का एक एप (Uma App) अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगासंबंधित खबरें
चित्रों के नीचे सम्बन्धित कथाएं भी अंकित की गई हैं इसके बारे में जानने के लिए क्यूआर कोर्ड भी बनाये गये हैं, जिन्हें मोबाइल से स्केन कर उसके बारे में या उससे जुड़ी जानकारी सुनी जा सकती है, ये अपने आप में काफी अनूठा प्रयोग है जिसे लेकर लोग उत्सुक हैं, बताया जा रहा है कि ये सब ऑडियो फॉर्मेट में होंगी इसके लिए आपको उमा नाम का एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से जिस मूर्ति या म्यूरल पर कोड हैं उसे स्कैन कर उसके बारे में ऑडियो फॉर्मेट (Audio Frmat) में जानकारी हासिल कर पायेंगे।संबंधित खबरें
मोबाइल न होने की स्थिति में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी
बताते हैं कि मोबाइल में उमा एप लेकर आप क्यूआर स्कैन कर मूर्ति के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं लेकिन यदि आप महाकाल कॉरीडोर के दर्शन करने गए हैं और आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप परेशान ना हों श्रद्धालु महाकाल मंदिर ऑफिस से न्यूनतम शुल्क देकर एक खास ऑडियो डिवाइस लेकर ले सकते हैं, इस डिवाइस में भी स्कैन करने का ऑप्शन होगा।संबंधित खबरें
भाषा (Language Selection) सेलेक्शन का भी ऑप्शनक्यूआर कोड को स्कैन करते ही सबसे पहले आपको भाषा सिलेक्शन (Language Selection) का भी ऑप्शन मिलेगा, कहा जा रहा है कि अभी शुरुआत में तो हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में ही जानकारी मिलेगी, लेकिन आने वाले टाइम में अन्य भाषा के ऑप्शन भी मिलने लगेंगे यानी और लैंग्वेंज में भी ये मूर्तियों से संबधित जानकारियां ले पायेंगे।
MAHAKAL CORRODOR UJJAIN
महाकाल लोक में 500 डिवाइस लगाई जा रही हैंप्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक श्रद्धालुओं को भगवान शिव के बारे में सुनने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते ही ये भी च्वाइस मिलेगा कि वो बड़ी या छोटी कहानी सुनना चाहते हैं, इसके लिए 500 डिवाइस महाकाल मंदिर पहुंच चुके हैं। चित्रों के नीचे सम्बन्धित कथाएं भी अंकित की गई हैं। क्यूआर कोर्ड भी बनाये गये हैं, जिन्हें मोबाइल से स्केन कर कथा सुनी जा सकती है। श्रद्धालु जिस भी मूर्ति या म्यूरल के बारे में जानना चाहते हैं, मूर्तियों के नीचे लगे क्यू आर कोड को स्केन करना होगा इसके बाद उस मूर्ति की कहानी सुनाई देने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited