उज्जैन महाकाल मंदिर में 'QR कोड' स्कैन कर सुनें हर मूर्ति की अपनी 'कहानी', अनूठी पहल

Mahakal Mandir Idol QR Code Scan: उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरीडोर में लगीं तमाम मूर्तियों और म्यूरल पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें मोबाइल से स्कैन कर आप उस मूर्ति के बारे में ऑडियो फॉर्मेट में जानकारी सुन पायेंगे।

QR Code को स्कैन करते ही भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनाई देंगी

मुख्य बातें
  • 'महाकाल लोक' में कई मूर्तियां और म्यूरल अलग-अलग प्रसंगों के आधार पर बनाए गए हैं
  • इन सभी पर खास QR Code लगाया गया है, महाकाल लोक में ये अनूठी पहल है
  • क्यूआर कोड को स्कैन करते ही भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनाई देंगी

Mahakal Lok Unique Experiment: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित 'महाकाल मंदिर' महादेव बाबा का ऐसा स्थान जहां 'बाबा महाकाल' (Baba Mahakal) के अद्धभुत दर्शन होते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां भक्तों का तांता लगा ही रहता है, करीब 2 एकड़ में फैले इस मंदिर का वृहद विस्तार किया गया है, बाबा महाकालेश्वर मंदिर में बनाए गए महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो गई हैं, जहां आगामी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।

संबंधित खबरें

महाकाल मंदिर कॉरीडोर में इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं, खास बात ये है कि महाकाल लोक में कई मूर्तियां और भित्ति चित्र ग्रंथों (Mural Painting) अलग-अलग प्रसंगों के आधार पर बनाए गए हैं। इन सभी पर खास क्यूआर कोड (QR Code) लगाया गया है। इन क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपको भगवान शिव की महिमा और और मूर्तियों से जुड़ी जानकारियां सुनने को मिलेंगी।

संबंधित खबरें

श्रद्धालु महाकाल लोक में बनाए गए म्यूरल और मूर्तियों पर भगवान शिव की महिमा और उनसे जुड़ी पौराणिक गाथाओं को ऑडियो डिवाइस के माध्यम से अलग-अलग भाषाओं में सुन सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed