UP: स्वच्छता पर 'रील' बनाएं और 'स्वच्छता वारियर' बन जाएं, मिलेगा 'स्वच्छता वारियर' का खिताब

Swachh Reel Competition 2023: स्वच्छता पर रील बनाएं और स्वच्छता वारियर बन जाएं, स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी के लिए शुरू की गई स्वच्छतापरमोधर्म 'स्वच्छ रील प्रतियोगिता-2023

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. स्वच्छता की अलख जगाने वालों को 'स्वच्छता वारियर' का खिताब देगी योगी सरकार
  2. 15 अप्रैल तक स्वच्छता पर आधारित रील बनाकर नगर विकास विभाग को भेज सकते हैं इच्छुक प्रतिभागी
  3. सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार देगी 'स्वच्छता वारियर' का खिताब

पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विगत 6 वर्ष में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ योगी सरकार ने इस अभियान को जनभागीदारी से भी जोड़ा है। इसी क्रम में अब प्रदेश सरकार ने एक और रचनात्मक पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत #स्वच्छतापरमोधर्म 'स्वच्छ रील प्रतियोगिता-2023' की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के नागरिकों से स्वच्छता पर आधारित रील्स साझा करने की अपील की गई है।

संबंधित खबरें

15 अप्रैल तक लोग अपनी रील्स मेल या वाट्सएप पर भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार 'स्वच्छता वारियर' का खिताब प्रदान करेगी। इन तीनों रील्स को सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जाएगा। वहीं टॉप 10 में शुमार शेष लोगों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय निकाय) की निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि रील्स की थीम गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी) के तहत परिभाषित किसी एक विषय पर होनी चाहिए।

संबंधित खबरें

साथ ही रील की सेटिंग उत्तर प्रदेश अर्बन होनी चाहिए। एंट्री जमा करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2023 है। सभी पात्र रील्स को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) उत्तर प्रदेश के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल 2023 तक अपलोड किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 10 मई, 2023 को की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed