देर ना करें... तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को सुझाव, CM की विश्वसनीयता पर भी उठाए सवाल

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सुझाव दिया कि वह आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना दें। ताकि उन्हें 3 साल काम करने का मौका मिले। ताकि जनता भी देख पाएगी उन्होंने कितना बढ़िया काम किया।

Tejashwi Yadav, Prashant Kishor, Nitish Kumar

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को सुझाव दिया।

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपने डिप्टी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पक्ष में कदम बढ़ाने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम चुनने के लिए 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। उनके गठबंधन में आरजेडी का सबसे बड़ा हिस्सा है, नीतीश कुमार को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। इससे तेजस्वी को 3 साल काम करने का मौका मिलेगा और जनता को उनके प्रदर्शन के आधार पर वोट देने का मौका मिलेगा। किशोर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को यह याद दिलाने के लिए नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया कि 2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है ना कि जदयू।

बिहार के शिवहर में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत है? आज जो गठबंधन है उसमें RJD सबसे बड़ा दल है। नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। ताकि 3 साल उनके(तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने 3 वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है।

तेजस्वी यादव अब अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के रियल नेता हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव में करीब राजद (अपने सहयोगियों) को प्रभावशाली जीत दिलाई। आरजेडी ने 75 सीटें जीतीं। भारतीय जनता पार्टी से एक अधिक सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। प्रशांत किशोर, जिन्हें नीतीश के नंबर 2 के रूप में राजनीति में पदार्पण किया था, लेकिन लगातार तीखी बयानबाजी के बाद बर्खास्त कर दिए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited