सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन पर फैला धुआं, मची अफरातफरी, देखें VIDEO

बिहार के भागलपुर के पास सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Malda-Kiul Intercity Express) में आग लग गई। जिसकी वजह से स्टेशन पर धुआं फैल गया। आरपीएफ के जवानों ने आग पर काबू पाया।

मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग

भागलपुर: बिहार में भागलपुर से पास सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Malda-Kiul Intercity Express) के वैगन में आग लगने के बाद स्टेशन पर धुआं फैल गया। डिब्बों से निकल लोग भगाने लगे। RPF के जवानों ने आग पर काबू पाया। मालदा इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे नंबर 1934 27 C आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक-शू में आग लगी थी। आरपीएफ एक्शन में आ गई। आग पर काबू पाने के लिए ट्रेन की 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक आग लगने के बाद ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया। उसके बाद ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड, रेल कर्मी और आरपीएफ ने जिस डिब्बे में आग लगी थी उससे यात्रियों को तुरंत खाली कराया गया। यह घटना करीब सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुई। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।
सुल्तानगंज के डिप्टी एसएस प्रेम कुमार बादल ने बताया कि गेटमैन ने जानकारी दी कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है। इसके बाद आरपीएफ और अग्निशमन विभाग ने मुस्तैदी दिखाई और आग पर काबू पाया। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 18 मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
End Of Feed