होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maldives Row: PM मोदी पर टिप्पणी के बाद भारत सरकार का अहम कदम, मालदीव के हाई कमिश्नर तलब!

Maldives PM Modi Remark Row:पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के सांसद की पोस्ट पर विवाद के बीच मालदीव के हाई कमिश्नर विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं।

maldives high commissioner ibrahim shaheeb summonedmaldives high commissioner ibrahim shaheeb summonedmaldives high commissioner ibrahim shaheeb summoned

मालदीव के हाई कमिश्नर भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं

Maldives Tourism Row: मालदीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब भारत सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई है, मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम शाहीब दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय पहुंचे गौर हो कि मालदीव के मंत्रियों की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत ने काफी सख्त रूख अपना लिया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के राजनेताओं की टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया वहीं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने मालदीव के हाई कमिश्नर को तलब किया है।

मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया

मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर रविवार को तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया। मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को पीएम मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों पर निलंबित कर दिया गया है। इनके बयान पर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया हुई है। शिउना ने ट्विटर पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। शिउना की पोस्ट, जिसे अब हटा दिया गया है, उसमें पीएम मोदी की हाल की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें थीं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज