Narendra Modi Oath Ceremony: दिल्ली पहुंचे भारत को आंख दिखाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, क्या Modi 3.0 से होगा नई दोस्ती का आगाज?

Narendra Modi Oath Ceremony: चीन का समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पिछले वर्ष नवंबर से भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों को अपने देश वापस जाने का निर्देश दिया था। मुइज्जू का यह भारत दौरा रणनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली में हुआ मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बीच सभी की नजरें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर टिकी हुई हैं। हाल के दिनों में भारत-मालदीव के रिश्तों में आए तनाव के बाजवूद उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। रविवार को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत हुआ। अब सभी की नजरें पीएम मोदी और मुइज्जू के बीच होने वाली मुलाकात पर हैं। बता दें, चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू का यह भारत दौरा रणनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है। पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत दौरे पर आए हैं।

मालदीव के राष्ट्रपति भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आज शाम राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नयी दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा, भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं।

चीन के समर्थक माने जाते हैं मुइज्जू

चीन का समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पिछले वर्ष नवंबर से भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों को अपने देश वापस जाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह आम नागरिकों को सुरक्षा में तैनात किया गया था। वहीं, मुइज्जू ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले चीन का दौरा भी किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

End Of Feed