मालेगांव ब्लास्ट केस में पलटते गवाहों का सनसनीखेज खुलासा, 'भगवा टेरर' की थ्योरी पर उठे सवाल

Malegaon Blast case: मालेगांव ब्लास्ट केस में ही कर्नल पुरोहित और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं, अब सोचिए कि उस दौर में यूपीए सरकार में जांच एजेंसियों ने किस तरह से दबाव बनाकर गवाहों के बयान लिए थे। मालेगांव केस में अपने बयान से पलटने वाले नितिन जोशी 34वें गवाह हैं और वो अकेले नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में 3 और गवाह अपने बयान से पलट चुके हैं।

Malegaon Blast case: मालेगांव ब्लास्ट केस में जिन सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर हिंदू आतंकवाद की थ्योरी गढ़ी गई थी वो गवाह अब अपने बयान बदल रहे हैं, और बता रहे हैं कि इस मामले में बयान किस तरह से दबाव बनाकर लिए गए थे। मालेगांव ब्लास्ट केस में एक और गवाह अपने बयान से पलट गया है। गवाह का नाम नितिन जोशी है और ये सेना में काम करते थे। कोर्ट में अपने बयान से पलटते हुए नितिन जोशी ने जो कुछ कहा उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि किस तरह से टॉर्चर करके बयान लिए गए थे। नितिन जोशी ने कोर्ट में कहा कि

  • महाराष्ट्र ATS ने बंदूक की नोक पर उनसे बयान दर्ज करवाया था।
  • नितिन जोशी मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी कर्नल पुरोहित को जानता था
  • नितिन जोशी ने कहा कि ATS ने अवैध रूप से हिरासत में लेकर टॉर्चर किया था
  • इसी दबाव और टॉर्चर की वजह से नितिन जोशी ने बयान दिया था
  • ATS को दिया बयान नितिन जोशी ने मजिस्ट्रेट के सामने भी दिया था
  • कोर्ट में नितिन जोशी ने बयान से पलटते हुए बताया कि दबाव बनाकर बयान लिए गए थे

मालेगांव ब्लास्ट केस में ही कर्नल पुरोहित और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं, अब सोचिए कि उस दौर में यूपीए सरकार में जांच एजेंसियों ने किस तरह से दबाव बनाकर गवाहों के बयान लिए थे। मालेगांव केस में अपने बयान से पलटने वाले नितिन जोशी 34वें गवाह हैं और वो अकेले नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में 3 और गवाह अपने बयान से पलट चुके हैं।

End Of Feed