G-23 गुट के नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मिली जगह, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बनाई अपनी टीम
Congress Working Committee List: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष ने अपनी टीम में 39 लोगों को शामिल किया है। खास बात ये है कि इस कार्य समिति में G-23 के कई ऐसे नेताओं को भी जगह मिली है, जो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे।
कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई।
Congress News: कांग्रेस ने रविवार को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।
10 महीने बाद कांग्रेस ने गठित की कार्य समितिकांग्रेस के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था। इसके करीब 10 महीने बाद उन्होंने कार्य समिति गठित की है। प्रियंका गांधी वाद्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता सीडब्ल्यूसी में शामिल किए गए हैं।
नाराज नेताओं को मैनेज करने की कोशिश
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी करने के साथ ही अपनी टीम में 39 लोगों को शामिल कर लिया है। खास बात ये है कि इस कार्य समिति में G-23 के कई ऐसे नेताओं को भी जगह मिली है, जो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। इनमें आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत कई नाम शामिल है।
इन नेताओं को कार्य समिति में मिली जगह
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में शशि थरूर, सचिन पायलट, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के नाम शामिल किए गए हैं। नासिर हुसैन, गौरव गोगोई, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited