सोनिया गांधी ने घर बुलाकर मुझे कांग्रेस का नेतृत्व करने को कहा, चुनाव से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा। परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं की ओर से उनसे मैदान में उतरने का आग्रह करने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है न कि किसी का विरोध करना।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे। (File Photo)
- अध्यक्ष के चुनाव से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा
- सोनिया गांधी ने घर बुलाकर मुझे कांग्रेस का नेतृत्व करने को कहा- खड़गे
- 17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
सोनिया गांधी ने घर बुलाकर मुझे कांग्रेस का नेतृत्व करने को कहा- खड़गे
खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें अपने घर बुलाया था और उनसे कांग्रेस (Congress) का नेतृत्व करने के लिए कहा था। मैंने उनसे कहा कि मैं तीन नाम सुझा सकता हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह नाम नहीं मांग रही हैं और मुझे पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा है। खड़गे ने कहा कि वह परामर्श और सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करते हैं और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी सदस्यों के साथ काम करेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता खड़गे असम में पूर्वोत्तर के कांग्रेस सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा। परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं की ओर से उनसे मैदान में उतरने का आग्रह करने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है न कि किसी का विरोध करना।
खड़गे ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य 'उदयपुर घोषणापत्र' को लागू करना और पार्टी में 'नया खून' लाना होगा। साथ ही कहा कि मैं महिलाओं और ओबीसी, एससी और एसटी से संबंधित लोगों सहित 50 साल से कम उम्र के लोगों को नियुक्त करूंगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश और विपक्ष को बांटना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार, SIT ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited