मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से की, अश्विनी चौबे बोले- मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से की। इसके बाद कांग्रेस के नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि लगातार मिल रही पराजय से समूची कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है।
अश्विनी चौबे ने कांग्रेस नेता खरगे पर किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से की। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। हालांकि खरगे ने सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी की विचारधारा की तुलना जहरीले सांप से कर रहे थे। बीजेपी नेता खरगे पर बरस पड़े। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए 'जहरीला सांप' जैसे अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। लगातार मिल रही पराजय से समूची कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है।
गौर हो कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे। खरगे ने लोगों से कहा कि अगर आपको लगता है कि नहीं, नहीं, यह जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो इसे चाटकर देखिए। अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष से बयान के लिए माफी की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विपक्षी दल की नफरत सामने आ रही है। उन्होंने खरगे के इस स्पष्टीकरण को भी खारिज कर दिया कि वह भाजपा की विचारधारा की तुलना जहरीले सांप से कर रहे थे। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना टैक्नोलॉजी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ रही है, उनका (नेताओं का) झूठ बोलना और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता खरगे को प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ऐसी पार्टी है, जहां नीचे से ऊपर तक के नेताओं में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने और 'निरर्थक वंशवादी परिवार' की प्रशंसा करने की होड़ लगी रहती है।
कांग्रेस नेताओं के पिछले बयान का हवाला देते हुए आईटी राज्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेता हमारे प्रधानमंत्री को मृत देखना चाहते थे तो कुछ नेताओं ने उनका उपहास उड़ाया और अब खरगे ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी बातों को लिखकर रख लीजिए। कर्नाटक के लोग कांग्रेसी गुंडों के इस झुंड को न तो कभी भूलेंगे और न ही उन्हें क्षमा करेंगें। वे उन्हें वोट भी नहीं देंगे, जिनके द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के लिए इस तरह अभद्र तरीके से अपशब्द का इस्तेमाल करना सामान्य बात हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि इसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का आदर और प्यार और बढ़ रहा है, क्योंकि वह निरंतर जनता की सेवा करते हैं। कानून मंत्री किरण रीजीजू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह कांग्रेस की जहरीली मानसिकता है जिसके बारे में देश को सतर्क रहने की जरूरत है। इस देश के लोग मोदी जी को अपना नेता मानते हैं। (एजेसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited