Mallikarjun Kharge:कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ,मां को खोया दंगों में, हिंसा के चलते छोड़ा था घर

Mallikarjun Kharge profile: कांग्रेस को मिला दूसरा दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में मिल गया है, बताते हैं खड़गे का आरंभिक जीवन बेहद कष्टों में बीता है और वो संघर्षों में तपे नेता हैं।

मुख्य बातें
मल्लिकार्जुन खड़गे 21 जुलाई, 1942 को बीदर में जन्मे थे
खड़गे को गांधी परिवार का बेहद खास माना जाता है
खड़गे लगभग तीन बार कर्नाटक के सीएम बनने वाले थे लेकिन ऐसा हो ना सका
कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) का जन्म कर्नाटक में 21 जुलाई, 1942 को एक दलित परिवार में हुआ था, खड़गे ने राजनीति की शुरूआत की और वो कई दफा सांसद और विधायक चुने गए। गौर हो कि मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकार कांग्रेस की शीर्ष कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। खड़गे अब दूसरे ऐसे दलित नेता हैं, तो इस पोस्ट तक पहुंचे हैं।
21 जुलाई, 1942 को बीदर में जन्मे खड़गे 1969 में कांग्रेस में शामिल हुए थे खड़गे 1969 में 27 साल की उम्र में कलबुर्गी टाउन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने वो कर्नाटक राज्य में कांग्रेस के प्रमुख दलित चेहरा थे। खड़गे को गांधी परिवार का बेहद खास माना जाता है।
खड़गे कुछ मौकों पर मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए थे, बताते हैं कि ऐसे मौके थे कि वो सीएम बन सकते थे, लेकिन ऐसा ना हा सका, जिसके बाद इसके बाद उन्होंने राजधानी दिल्ली का रूख कर लिया और यहां की राजनीति का हिस्सा बने।
End Of Feed