कौन बनेगा NHRC का अगला अध्यक्ष? पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुआ मंथन; राहुल गांधी भी रहे मौजूद

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा? चयन के लिए बैठकों का दैर जारी है। इसी बीच एनएचआरसी के नए अध्यक्ष के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।

NHRC के नए अध्यक्ष के लिए बैठक।

NHRC New Chief: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति ने बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अगले अध्यक्ष का चयन करने के लिए बैठक की। सूत्रों ने यह जानकार दी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी क्रमशः राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में बैठक में शामिल हुए।

एक जून से रिक्त है एनएचआरसी अध्यक्ष का पद

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक जून को पूरा होने के बाद से एनएचआरसी अध्यक्ष का पद रिक्त है। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मिश्रा ने अधिकारों की पैरवी करने वाले निकाय के आठवें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और जून 2021 में उन्हें इसके शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया।

इस बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?

एनएचआरसी को नियंत्रित करने वाले कानून के अनुसार, निकाय के प्रमुख का चयन करने वाली समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं, तथा लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति इसके सदस्य होते हैं। न्यायमूर्ति मिश्रा के पद छोड़ने के बाद एनएचआरसी की सदस्य विजया भारती सयानी इसकी कार्यवाहक अध्यक्ष बनीं।

End Of Feed