मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी को जवाब, कहा- मैं सोनिया गांधी का रिमोट कंट्रोल नहीं हूं

Mallikarjun Kharge: बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी बार पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया? बीजेपी में सभी अध्यक्षों का चुनाव आम सहमति से हुआ और आप मुझे शिक्षा दे रहे हैं? बीजेपी में ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है? जब मैं अध्यक्ष बनूंगा तो रिमोट कंट्रोल मेरे पास रहेगा। सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को देश का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बनाया था, न कि खुद पद संभाला था या अपने बेटे के नाम पर इसके लिए विचार किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी को जवाब
  2. मैं सोनिया गांधी का रिमोट कंट्रोल नहीं हूं- मल्लिकार्जुन खड़गे
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी बार पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया- मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विपरीत उनकी पार्टी में ‘रिमोट कंट्रोल’ जैसी कोई चीज नहीं है। पार्टी के शीर्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के वास्ते अपना प्रचार करने अहमदाबाद आए खड़गे ने जोर देकर कहा कि अगर वह सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का मुखिया बनते हैं तो ‘रिमोट कंट्रोल’ उनके पास ही होगा।

मैं सोनिया गांधी का रिमोट कंट्रोल नहीं हूं- मल्लिकार्जुन खड़गेवह बीजेपी (BJP) के इस दावे के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि वह अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के ‘रिमोट कंट्रोल’ और ‘प्रॉक्सी’ के रूप में काम करेंगे। खड़गे ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि मैं रिमोट कंट्रोल हूं और पीछे से काम करूंगा। वे कहते हैं कि मैं वही करूंगा, जो सोनिया गांधी कहेंगी। कांग्रेस में रिमोट कंट्रोल जैसी कोई चीज नहीं है, हम लोग एक साथ निर्णय लेते हैं। यह आपकी सोच है। कुछ लोग यह मंतव्य तैयार कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कितनी बार पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया- खड़गे

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी बार पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया? बीजेपी में सभी अध्यक्षों का चुनाव आम सहमति से हुआ और आप मुझे शिक्षा दे रहे हैं? बीजेपी में ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है? जब मैं अध्यक्ष बनूंगा तो रिमोट कंट्रोल मेरे पास रहेगा। सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को देश का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बनाया था, न कि खुद पद संभाला था या अपने बेटे के नाम पर इसके लिए विचार किया था।

खड़गे ने कहा कि वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसने इस देश के लिए अपने सदस्यों की कुर्बानी दी है और यहां तक कि अपने पति के हत्यारों को माफ करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि अगर वह पार्टी अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी के हर स्तर पर महिलाओं, युवाओं, दलितों, पिछड़े वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे और राज्य इकाइयों से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील करेंगे।

End Of Feed