खड़गे बोले-ये पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगा देते हैं, ट्रेन का उद्घाटन MP कर सकता है, PM का क्या काम

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नेताओं एवं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कोई और काम नहीं करते हैं। ये केवल लंबे भाषण के बाद पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगाकर उसे रवाना कर देते हैं। खड़गे ने आगे कहा कि लोकतंत्र के बारे में मोदी सरकार बहुत बात करती है लेकिन जो वह कहते हैं वह उनके आचरण में दिखाई नहीं देता।

mallikarjun kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा।

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए हमला बोला कि ट्रेन का उद्घाटन स्थानीय सांसद कर सकता है। पीएम के हाथों ट्रेन का उद्घाटन नहीं होना चाहिए। खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कोई और काम नहीं करते हैं। ये केवल लंबे भाषण के बाद पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगाकर उसे रवाना कर देते हैं।

अपने स्थापना की 44वीं जयंती मना रही BJP

खड़गे ने आगे कहा कि लोकतंत्र के बारे में मोदी सरकार बहुत बात करती है लेकिन जो वह कहते हैं वह उनके आचरण में दिखाई नहीं देता। खड़गे का पीएम मोदी और भाजपा पर हमला ऐसे समय हुआ है जब भगवा पार्टी अपने स्थापना की 44वीं जयंती मना रही है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई थी। जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा-हमें और आगे बढ़ना है

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पिछले 44 साल के भाजपा के सियासी सफर को देखें तो हम शून्य से उस मुकाम पर हैं जहां से और आगे बढ़ना है। इस राजनीतिक यात्रा से जुड़ी तरह-तरह की स्मृतियां हैं जो बरबस याद आ जाती हैं।आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी) की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।'

2047 तक भारत को विकसित राज्य बना देंगे-नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि यह खुशी और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है। भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited