खड़गे बोले-ये पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगा देते हैं, ट्रेन का उद्घाटन MP कर सकता है, PM का क्या काम

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नेताओं एवं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कोई और काम नहीं करते हैं। ये केवल लंबे भाषण के बाद पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगाकर उसे रवाना कर देते हैं। खड़गे ने आगे कहा कि लोकतंत्र के बारे में मोदी सरकार बहुत बात करती है लेकिन जो वह कहते हैं वह उनके आचरण में दिखाई नहीं देता।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा।

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए हमला बोला कि ट्रेन का उद्घाटन स्थानीय सांसद कर सकता है। पीएम के हाथों ट्रेन का उद्घाटन नहीं होना चाहिए। खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कोई और काम नहीं करते हैं। ये केवल लंबे भाषण के बाद पुरानी ट्रेन में नया इंजन लगाकर उसे रवाना कर देते हैं।

अपने स्थापना की 44वीं जयंती मना रही BJP

खड़गे ने आगे कहा कि लोकतंत्र के बारे में मोदी सरकार बहुत बात करती है लेकिन जो वह कहते हैं वह उनके आचरण में दिखाई नहीं देता। खड़गे का पीएम मोदी और भाजपा पर हमला ऐसे समय हुआ है जब भगवा पार्टी अपने स्थापना की 44वीं जयंती मना रही है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई थी। जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

End Of Feed