खरगे का आरोप- मोदी सरकार ने PSU से छीन लीं लाखों नौकरियां, जेपी नड्डा ने बोले-9 साल में बदल गई भारत की किस्मत

Modi Government 9 years: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि मोदी सरकार ने PSU को बर्बाद कर दिया। जिससे लाखों सरकारी नौकरियां छीन गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में भारत की किस्मत बदल दी है।

Mallikarjun kharge,JP nadda, modi government nine years

मोदी सरकार पर मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया बड़ा आरोप, जेपी नड्डा ने भी दिया जवाब

Modi Government 9 years: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार पर कई सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) को बर्बाद करने और लाखों सरकारी नौकरियां छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि इस सरकार में ठेके की नौकरियों में बढ़ोतरी क्यों हुई है? उन्होंने यह भी पूछा कि मेक इन इंडिया' का हाई वोल्टेज प्रचार केवल छवि बढ़ाने के लिए था, देश को इससे क्या मिला? दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP nadda) ने दावा किया कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है जिन्होंने पिछले 9 साल में भारत की किस्मत बदल दी है।

मोदी सरकार ने PSU को कर दिया बर्बाद

खरगे ने ट्वीट किया कि लाखों सरकारी नौकरियां छीनकर, PSU को बर्बाद करना किस टूलकिट का हिस्सा है, नरेन्द्र मोदी जी? क्या मोदी सरकार ये नहीं मानती कि PSU देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है? क्यों मोदी सरकार ने सिर्फ 7 PSU से 3.84 लाख नौकरियां छीनीं? साथ ही

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्यों केंद्र सरकार में महिलाओं की नौकरियां 42% घटीं? क्यों ठेके की सरकारी नौकरियों में 88% की बढ़ोतरी हुई? मेक इन इंडिया का धुआंधार प्रचार केवल अपनी छवि चमकाने के लिए था, उससे देश को क्या मिला? खरगे ने 2013 से 2022 तक कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नौकरियों के नुकसान का डिटेल देते हुए 1.5 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया।

पूरी दुनिया करती है भारत का सम्मान

दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को सुशासन बताया। उन्होंने कहा कि पहले भारत को भ्रष्टाचार, नीतिगत जड़ता और कुशासन के लिए जाना जाता था। लेकिन अब पूरी दुनिया देश का यहां चारों ओर हो रहे विकास और सुशासन के लिए सम्मान करती है।

उन्होंने मोदी सरकार की कसौटी के तौर पर अवसंरचना विकास और चहुंओर हो रहे विकास का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2022 के बीच अवसंरचना निर्माण पर 18 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यूपीए के शासन में 12 किलोमीटर प्रति दिन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की तुलना में 29 किलोमीटर रोजाना राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है।

मुद्रास्फीति के मामले में कांग्रेस निरक्षर

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 9 साल में 74 हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है। नड्डा ने जोर दिया कि भारत की वित्तीय स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विकास यूक्रेन युद्ध और कोविड महामारी तथा वैश्विक मंदी की आशंकाओं जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई दर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे विकसित देशों के मुकाबले कहीं कम है। कांग्रेस को मुद्रास्फीति के मामले में निरक्षर करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई दर अमेरिका के 4.9% और ब्रिटेन के 8.7% के मुकाबले 4.2% है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि आने वाले दिनों में बेहतर भारत का निर्माण किया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited