अनुराग ठाकुर के आरोप से मेरी प्रतिष्ठा को हुआ नुकसान, आरोप साबित करें या इस्तीफा दें...राज्यसभा में बिफरे खरगे
आज राज्यसभा में खासी गरमागरमी देखने को मिली जब खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को निशाने पर लिया। खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से उन पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को साबित करने या इस्तीफा देने को कहा।

मल्लिकार्जुन खरगे
Kharge Vs Anurag Thakur: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे आज बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर भड़क उठे। खरगे ने अनुराग ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह आरोप साबित करें अन्यथा इस्तीफा दें। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अनुराग ठाकुर ने कल दूसरे सदन (लोकसभा) में मुझ पर जो आरोप लगाए, उनसे मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ। खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से उन पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को साबित करने या इस्तीफा देने को कहा। खरगे ने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, अगर वे आरोप सही साबित होते हैं तो वह खुद इस्तीफा दे देंगे।
खरगे बोले, वक्फ बिल के दौरान हुई गलत बयानबाजी
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने भाजपा सांसद को चुनौती दी है कि वे इन आरोपों को साबित करें या फिर इस्तीफा दे दें। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सांसद ठाकुर को निचले सदन में वक्फ विधेयक पर बहस के दौरान की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन नुकसान हो चुका है।
जेपी नड्डा से भी माफी मांगने की मांग
उन्होंने इस मुद्दे पर ठाकुर के साथ-साथ राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा से भी माफी मांगने की मांग की। खड़गे ने कहा, कल अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए। जब मेरे सहयोगियों ने उन्हें चुनौती दी, तो उन्हें अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन नुकसान हो चुका है। हालांकि, कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि टिप्पणी वापस लेने के बावजूद, मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यही बातें घूम रही हैं।
अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा
खड़गे ने कहा, मैं आज खड़े होकर अनुराग ठाकुर के बेबुनियाद आरोपों की निंदा करने के लिए मजबूर हूं। मैं सदन के नेता से माफी की उम्मीद करता हूं, जो कि कम से कम सत्तारूढ़ पार्टी कर सकती है और करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। खड़गे के भाषण के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

बिहार में बिजली गिरने से अब तक 61 लोगों की मौत; दिल्ली और यूपी में तेज हवाओं और बारिश ने दी गर्मी से थोड़ी राहत

तेलंगाना में 22 तो छत्तीसगढ़ में 5 माओवादियों ने किया समर्पण; दो के सिर पर लाखों का इनाम

भारत ने किया ‘गौरव’ लॉन्ग-रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण, सुखोई ने दागा सटीक निशाना

Panna: वक्फ कानून से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ, मदरसा संचालक ने खुद गिरा दिया अवैध मदरसा

Jharkhand BJP: झारखंड में बीजेपी को झटका, पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी JMM में शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited