राज्यसभा में चर्चा: खरगे ने केंद्र सरकार-आरएसएस को लिया निशाने पर, पीएम मोदी पर चुन-चुनकर छोड़े तीर

खरगे ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह सिर्फ नारे न दें, कुछ काम भी करें। पिछले दस साल से विपक्ष प्रधानमंत्री जी को यही कह रहा है कि सिर्फ नारे मत दीजिए, कुछ काम भी कीजिए।

मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjuna Kharge in Rajya Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत में ही खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई जिक्र नहीं किया गया। वही खरगे ने राज्यसभा के सभापति से अपील की कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं उनके मूल स्थानों पर दोबारा स्थापित कर दी जाए।

खरगे ने आरएसएस के जरिए किया सरकार पर हमला

अपने भाषण में खरगे ने चिंता जताते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च संस्थाओं में सभी पदों पर आरएसएस के लोगों को बैठाया जा रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक मनुवादी संस्था है। इसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है। खरगे के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि खरगे का बयान आपत्तिजनक है। उनके आरएसएस पर दिए बयान को स्पंज किया जाए।
End Of Feed