Kolkata Rape Case: जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन लाया रंग, कई मांगे ममता ने मांगी हटेंगे कोलकाता पुलिस कमिश्नर-Video

kolkata doctor rape case: ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और उप आयुक्त (उत्तर) को हटाने की घोषणा की, जिन पर कोलकाता में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर के परिवार ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे।

पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें स्वीकार की

मुख्य बातें
  1. पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें स्वीकार की
  2. ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने की घोषणा की
  3. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी तरह से नहीं मानी गई हैं, विरोध जारी रहेगा

kolkata doctor rape & murder case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को उनके पद से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और मौत का विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ छह घंटे तक चली बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

गौर हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब ‘99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं।’

आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, 'चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी...मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।'

End Of Feed