West Bengal News: पश्चिम बंगाल में प्रकाश पर्व पर अवकाश घोषित, ममता बनर्जी ने किया ऐलान

West Bengal: ममता बनर्जी ने सिख समुदाय के कर्मचारियों के लिए अनुभागीय अवकाश की घोषणा करते हुए कहा कि यह हमारी तरफ से गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि है, जिनका जीवन हमें प्रेरणा देता है।

ममता बनर्जी

West Bengal: पश्चिम बंगाल में गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है। बुधवार को यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरी तरफ से यह गुरू गोबिंद सिंह जी को हमारी श्रद्धांजलि है।

ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व पश्चिम बंगाल के सभी सिख समुदाय के कर्मचारियों, शिक्षकों, पंचायत और नगरपालिका कर्मचारियों, राज्य बोर्डों, निगमों और उपक्रमों के कर्मचारियों आदि के लिए अनुभागीय अवकाश होगा। यह उन बहादुर गुरु जी को हमारी श्रद्धांजलि है, जो हमें प्रेरणा देते रहते हैं।

22 जनवरी को निकालेंगे सद्भाव रैली

इससे पहले ममता बनर्जी ने आयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कोलकाता में सद्भाव रैली निकालने की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वह कालीघाट मंदिर में देवी काली की पूजा करने के बाद दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से जुलूस की शुरुआत करेंगी। उन्होंने राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी। फिर मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी। इसका किसी अन्य कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।

End Of Feed