सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे से TMC में हड़कंप, मनाने में जुटीं ममता बनर्जी, लगाया फोन

Jawhar Sircar Resignation: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार से फोन पर बात की है और उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। बता दें, कोलकाता रेप केस में सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए जवाहर सरकार ने रविवार को इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।

mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।

Jawhar Sircar Resignation: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के बाद राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे से टीएमसी में हड़कंप मच गया है। अब खबर है कि खुद ममता बनर्जी जवाहर सरकार को मनाने में जुटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने जवाहर सरकार से फोन पर बात की है और उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

बता दें, रविवार को जवाहर सरकार ने कोलकाता रेप कांड में ममता सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर राज्य को बचाने का आग्रह किया था। पत्र में कहा था कि मुझे लगा था कि ममता बनर्जी इस मामले में पुराने ममता स्टाइल में निपटेंगी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहर सरकार 11 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

काफी देर से उठाए गए कदम

टीएमसी राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सीधे बात करेंगी। ऐसा नहीं हुआ और राज्य सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत अपर्याप्त हैं और काफी देर से उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, वे लोग राजनीति नहीं चाहते, वे न्याय और सजा चाहते हैं। हमें खुलकर विश्लेषण करना चाहिए और समझना चाहिए कि यह आंदोलन जितना अभया (पीड़िता को दिया गया नाम) के लिए है, उतना ही राज्य सरकार और पार्टी के खिलाफ भी है। इसके लिए तत्काल सुधार की जरूरत है, अन्यथा सांप्रदायिक ताकतें इस राज्य को अपने गिरफ्त में ले लेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited