अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं ममता बनर्जी, माथे पर लगे 3 टांके, डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी
Mamata Banerjee discharged : ता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर गिरने की वजह से ममता की माथे पर एक बड़ी चोट लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि ममता की ललाट पर तीन और नाक पर एक टांका लगा है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी।
Mamata Banerjee discharged : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वास्थ्य पर एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमय बंदोपाध्याय ने गुरुवार रात अपडेट दिया। मीडिया से बातचीत में निदेशक ने बताया कि माथे पर आई चोट का उपचार होने के बाद सीएम को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर गिरने की वजह से ममता की माथे पर एक बड़ी चोट लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि ममता की ललाट पर तीन और नाक पर एक टांका लगा है।
माथा और नाक कट गया था-डॉक्टर
डॉ. बंद्योपाध्याय ने कहा, 'मुख्यमंत्री को लेकर शाम लगभग 7.30 बजे हमें जानकारी मिली कि वह अपने घर में पीछे से धक्का लगने की वजह से गिर गई हैं। उनके सिर पर चोट आई थी और उनका माथा और नाक कट गया था, जिसकी वजह से काफी खून बह रहा था।' उन्होंने बताया, 'अस्पताल के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलॉजिस्ट ने उनकी जांच की। उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए उनकी स्थिति को स्थिर करना पड़ा।'
डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी सीएम
अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया, 'सीएम के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए और जरूरी ड्रेसिंग की गई। ईसीजी, सीटी स्कैन जैसी जरूरी जांच भी की गई है। इस संबंध में डॉक्टरों ने अपनी राय भी बता दी है।' उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें अस्पताल में निगरानी में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर पर रहना ज्यादा बेहतर समझा। सीएम की निगरानी जारी रहेगी और डॉक्टरों की टीम की सलाह के मुताबिक इलाज चलेगा। कल फिर से उनकी जांच होगी और उसके मुताबिक आगे इलाज पर फैसला किया जाएगा।'
पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की
ममता को चोट लगने की खबर सामने आते ही उनके शीघ्र ठीक होने की कामनाएं होने लगीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर उनके जल्द ठीक होने को लेकर ट्वीट किया। इसके अलावा अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने जल्द ठीक होने की कामना की। टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited