नेताओं के खिलाफ ED के छापों पर बिफरीं ममता, कहा- BJP खेल रही है गंदा खेल
ईडी के छापों पर बिफरी ममता बनर्जी ने सवाल उठाया, मैं पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी के किसी नेता के घर पर ईडी की एक भी छापेमारी हुई है?
ममता बनर्जी
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी के छापों पर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिफर उठी हैं और इसे लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। ममता ने कहा कि बीजेपी गंदा खेल खेल रही है।
क्या बीजेपी नेताओं पर ईडी छापेमारी हुई?
ममता बनर्जी ने कहा, मैं पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी के किसी नेता के घर पर ईडी की एक भी छापेमारी हुई है? भाजपा कहती है कि वह सबका साथ सबका विकास चाहती है, लेकिन वास्तव में इसका मतलब सबका साथ सबका सत्यानाश है। पाठ्यपुस्तकों को लेकर एनसीईआरटी की सलाह पर ममता बनर्जी ने कहा, अचानक वे ‘इंडिया’ शब्द बदलने के लिए परिपत्र जारी कर देते हैं, क्यों?
तुगलक की तरह इतिहास बदलने की कोशिश
केंद्र के नोटबंदी, जीएसटी आदि फैसलों पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह इतिहास बदलने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ईडी ने आज ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की है। वहीं, एक पुराने मामले में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited