'आप बंगाल, बिहार-ओडिशा पर कब्जा करेंगे तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे', बांग्लादेशी नेता को ममता ने सुनाई खरी-खरी

Mamata Banerjee : बांग्लादेश में हिंदू सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आवाज बुलंद की है। ममता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की हिंसा और उनके खिलाफ हमले हो रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

Mamata Banerjee : बांग्लादेश में हिंदू सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आवाज बुलंद की है। ममता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की हिंसा और उनके खिलाफ हमले हो रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सांप्रदायिक हिंसा हिंदू, मुस्लिम, सिख अथवा ईसाई नहीं करते बल्कि ये काम असामाजिक तत्व करते हैं। ये तत्व समाज पर बोझ हैं। हमें यह याद रखना चाहिए। हमें कोई भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे बंगाल में स्थिति खराब हो।'ममता ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर की जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। बनर्जी ने कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे'?

हम दंगे नहीं, शांति चाहते हैं-ममता

ममता ने कहा, 'एक तरफ हिंदू प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर इमाम लोगों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इमाम ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। यह दिखाता है कि जब बात धर्मनिरपेक्षता की आती है तो पश्चिम बंगाल इसे कायम करने में सबसे आगे है। कोलकाता में कई अल्पसंख्यक समूह हैं जो बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ विरोध मार्च निकालना चाहते थे लेकिन हम सभी को पता है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इस पर राजनीति करेंगे और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करेंगे। हम दंगे नहीं चाहते। हम केवल शांति चाहते हैं। हमारा लहू एक है।'

बीएनपी नेता के बयान को बेतुका बताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। बनर्जी ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें ‘बेतुका’ करार दिया और कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे'? पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना सीमा के इस ओर कुछ फर्जी वीडियो प्रसारित किए जाने की निंदा की तथा एक दल विशेष पर राज्य में तनाव फैलाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- कौन हैं नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा, लेंगे शक्तिकांत दास की जगह

..तो क्या हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया तथा भारत के धार्मिक समुदायों के बीच एकता की आवश्यकता पर बल दिया। बनर्जी ने सीमा पार से आए भड़काऊ बयानों को पूरी तरह से खारिज किया। सीमा पार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता ने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर दावा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है। ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा सोचना भी मत! किसी में हमारी जमीन लेने की हिम्मत नहीं है, इस बारे में सोचना भी मत!’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited