'आप बंगाल, बिहार-ओडिशा पर कब्जा करेंगे तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे', बांग्लादेशी नेता को ममता ने सुनाई खरी-खरी

Mamata Banerjee : बांग्लादेश में हिंदू सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आवाज बुलंद की है। ममता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की हिंसा और उनके खिलाफ हमले हो रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

Mamata Banerjee : बांग्लादेश में हिंदू सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आवाज बुलंद की है। ममता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की हिंसा और उनके खिलाफ हमले हो रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सांप्रदायिक हिंसा हिंदू, मुस्लिम, सिख अथवा ईसाई नहीं करते बल्कि ये काम असामाजिक तत्व करते हैं। ये तत्व समाज पर बोझ हैं। हमें यह याद रखना चाहिए। हमें कोई भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे बंगाल में स्थिति खराब हो।'ममता ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर की जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। बनर्जी ने कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे'?

हम दंगे नहीं, शांति चाहते हैं-ममता

ममता ने कहा, 'एक तरफ हिंदू प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर इमाम लोगों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इमाम ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। यह दिखाता है कि जब बात धर्मनिरपेक्षता की आती है तो पश्चिम बंगाल इसे कायम करने में सबसे आगे है। कोलकाता में कई अल्पसंख्यक समूह हैं जो बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ विरोध मार्च निकालना चाहते थे लेकिन हम सभी को पता है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इस पर राजनीति करेंगे और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करेंगे। हम दंगे नहीं चाहते। हम केवल शांति चाहते हैं। हमारा लहू एक है।'

बीएनपी नेता के बयान को बेतुका बताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है। बनर्जी ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें ‘बेतुका’ करार दिया और कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे'? पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना सीमा के इस ओर कुछ फर्जी वीडियो प्रसारित किए जाने की निंदा की तथा एक दल विशेष पर राज्य में तनाव फैलाने का आरोप लगाया।

End Of Feed