Sourav Ganguly: 'दादा' सौरव गांगुली को 'दीदी' ने बनाया पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर

West Bengal Brand Ambassador: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है।

West Bengal Brand Ambassador

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर घोषित

Sourav Ganguly News: पश्चिम बंगाल में कई राजनीतिक घटनाक्रम सामने आते रहते हैं, बताया जा रहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है, माना जा रहा है कि दीदी का ये फैसला बीजेपी को रास नहीं आया होगा और ये उसके लिए बड़ा झटका साबित होगा।

ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी बड़ी जिम्मेदारी, सांसद बोलीं- Thank You

गौर हो कि बीजेपी सौरव गांगुली को पार्टी के पक्ष में करने की लंबे समय से कोशिश कर रही है और इसे लेकर कई अटकलें भी सामने आई हैं लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया।

वही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी दादा यानी सौरव गांगुली को राजनीति में लाने की कवायद में जुटी रहती है लेकिन सौरव ने कभी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन कई बार ऐसा लगा कि वो सक्रिय हो रहे हैं लेकिन समय के साथ ये अटकलें भी गलत ही साबित हुईं।

सौरव गांगुली की फैन फॉलोइंग

सौरव गांगुली की फैन फॉलोइंग खासी है जिसे कैश कराने में टीएमसी के साथ बीजेपी भी जुटी है, सौरव को ब्रांड एंबेसडर बनाना भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

सौरव गांगुली त्रिपुरा टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर

गौर हो कि इससे पहले सौरव गांगुली को इसी साल त्रिपुरा टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था, राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस वाबत घोषणा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited