Sourav Ganguly: 'दादा' सौरव गांगुली को 'दीदी' ने बनाया पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर

West Bengal Brand Ambassador: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर घोषित

Sourav Ganguly News: पश्चिम बंगाल में कई राजनीतिक घटनाक्रम सामने आते रहते हैं, बताया जा रहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है, माना जा रहा है कि दीदी का ये फैसला बीजेपी को रास नहीं आया होगा और ये उसके लिए बड़ा झटका साबित होगा।

गौर हो कि बीजेपी सौरव गांगुली को पार्टी के पक्ष में करने की लंबे समय से कोशिश कर रही है और इसे लेकर कई अटकलें भी सामने आई हैं लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया।

वही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी दादा यानी सौरव गांगुली को राजनीति में लाने की कवायद में जुटी रहती है लेकिन सौरव ने कभी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन कई बार ऐसा लगा कि वो सक्रिय हो रहे हैं लेकिन समय के साथ ये अटकलें भी गलत ही साबित हुईं।

End Of Feed