ममता बनर्जी की Muslim Politics! 'पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण में 178 में से 118 जातियां मुस्लिम'

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग​ (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या सहित कुछ अपात्र मुस्लिम समुदायों को ओबीसी आरक्षण देने का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल में ओबीसी आरक्षण में मुस्लिम जातियों की संख्या ज्यादा

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर भाजपा काफी पहले से मुस्लिम पॉलिटिक्स का आरोप लगाती रही है। अब इन आरोपों पर मुहर भी लगती दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में ओबीसी आरक्षण में बड़ा खेल सामने आया है। आज की तारीख में आबीसी आरक्षण में मुस्लिम जातियों की संख्या काफी हिंदू जातियों से काफी ज्यादा है।

कहां से हुए खुलासा

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या सहित कुछ अपात्र मुस्लिम समुदायों को ओबीसी आरक्षण देने का आरोप लगाया। आयोग अध्यक्ष ने इसे पात्र हितग्राहियों के साथ अन्याय बताया है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

End Of Feed